जबलपुर।भाजपा नेता सजंय बर्मन की गोली मारकर हत्या करने वालो का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. जबकि हत्या को 36 घंटे से ज्यादा बीत गए हैं. हालांकि पुलिस को संजय बर्मन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जरूर हाथ लगी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी मिले है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इधर अपनी पार्टी के नेता की हुई हत्या के बाद से भाजपा भी पुलिस पर अपराधियो को पकड़ने का दवाब बना रही है.
बीजेपी नेता की हत्या के 36 घंटे बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर, CCTV में दिखे संदिग्ध - लेटेस्ट अपडेट
भाजपा नेता सजंय बर्मन की गोली मारकर हत्या करने वालो का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. जबकि हत्या को 36 घंटे से ज्यादा बीत गए हैं. हालांकि पुलिस को संजय बर्मन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जरूर हाथ लगी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी मिले है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इधर अपनी पार्टी के नेता की हुई हत्या के बाद से भाजपा भी पुलिस पर अपराधियो को पकड़ने का दवाब बना रही है.
दीपावली पर अच्छी खबर: मध्य प्रदेश सरकार भी घटाएगी पेट्रोल-डीजल से टैक्स, शिवराज सिंह का ऐलान
CCTV में रैकी करते दिखे युवक
जिस स्थान पर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या की गई थी, उसके आसपास दो बाइक सवार रैकी कर रहे थे. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से इसकी जानकारी मिली है. फुटेज घटना से पहले का है, जिसमें दो युवक बाइक में रैकी कर रहे है. जबकि दूसरा वीडियो घटना के बाद का सामने आया है जिसमें दो लड़के चौराहे में घूम रहे हैं और उनके पास पिस्टल जैसा कुछ रखा भी हुआ है. इन दोनों वीडियो में दिख रहे लोग संदिग्ध मानें जा रहे हैं.
कुछ माह पहले बेची थी जमीन
सूत्रों के मुताबिक, संजय बर्मन तीन भाईयों में सबसे छोटे थे. भाजपा पार्टी में सक्रिय सदस्य होने के अलावा उनकी वेल्डिंग की दूकान भी थी,इसके अलावा उनके तीन भाईयों के बीच 11 एकड़ जमीन थी, जिसमें करीब डेढ़ एकड़ जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग में आने के कारण उन्हें 24 लाख रु मुआवजा मिला था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि भाईयों के बीच बंटवारा हुआ था नहीं. बताया यह भी जा रहा है कि तीनों भाईयों में सबसे छोटे संजय बर्मन सीधे और सरल स्वभाव के थे.