मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भेड़ाघाट को मिलेगी वैश्विक पहचान, जबलपुर का होगा आर्थिक विकास, केंद्रीय मंत्री ने किया वादा - वाइल्ड लाइफ

भारत सरकार के पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के पहले जबलपुर में एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने वादा किया कि अब प्रदेश के पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी.

भेड़ाघाट को मिलेगी वैश्विक पहचान

By

Published : Jun 2, 2019, 9:07 PM IST

जबलपुर। भारत सरकार के पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के पहले जबलपुर में एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने वादा किया कि अब प्रदेश के पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी. प्रदेश में पर्यटन की जितनी भी संभावनाएं हैं, उनका कायाकल्प किया जायेगा. ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा.

भेड़ाघाट को मिलेगी वैश्विक पहचान

प्रहलाद पटेल ने कहा कि विभाग का मंत्री होने की वजह से ये कह सकते हैं कि जो वाइल्ड लाइफ का सर्किट है, उसे चिह्नित कर सकते हैं. इस मंत्रालय में काम करने की पर्याप्त संभावनाए हैं. यदि भेड़ाघाट की मार्बल रॉक्स का सही ढंग से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया होता तो जबलपुर में देशी और विदेशी पर्यटकों की इतनी अधिक आमद होती कि इसको जबलपुर संभाल नहीं पाता.
पटेल का कहना है कि नर्मदा में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. नर्मदा ही एकमात्र ऐसी नदी है, जिसकी परिक्रमा की जाती है. प्रदेश में इको टूरिज्म, वाइल्डलाइफ टूरिज्म और हेरिटेज टूरिज्म तीनों की पर्याप्त संभावनाएं हैं. जबलपुर का डुमना नेचर रिजर्व जल्द ही देश के वाइल्डलाइफ सर्किट में शामिल किया जाएगा. इससे न सिर्फ जबलपुर का आर्थिक विकास होगा, बल्कि जबलपुर से बेरोजगारी की समस्या भी खत्म होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details