जबलपुर। चित्रकूट में जुड़वा बच्चों के अपहरण और हत्या के मामले में पूरे प्रदेश के लोगों में रोष देखने को मिल रहा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाने में असफल रही है, इसी वजह से इन दो मासूमों की जान चली गई.
जबलपुर: जुड़वा बच्चों की हत्या के विरोध में युवा मोर्चा ने जलाया सीएम का पुतला, पुलिस से हुई झड़प
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाने में असफल रही है.
घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जबलपुर में मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस कर्मियों और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में आपस में झड़प हो गई. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरोध में नारेबाजी भी की.
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने कहा कि इस घटना ने मध्यप्रदेश सरकार की नाकामी साबित की है. सोमवार को पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा पुलिस अधीक्षक कार्यालयओं का घेराव कर आक्रोश व्यक्त करेगा. वहीं जबलपुर नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने पुलिस के अड़ियल रवैये के विरुद्ध शहर के 14 मंडलों में कमलनाथ के पुतला दहन की घोषणा की है.