जबलपुर। शहर में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अब जनप्रतिनिधि भी लोगों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के बरगी विधायक संजय यादव ने अपने पांच महीने का वेतन रेडक्रास सोसायटी को दान दिया है.
बरगी विधायक संजय यादव ने रेडक्रॉस सोसायटी को दान किया पांच महीने का वेतन - जबलपुर
जबलपुर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बरगी विधायक संजय यादव ने अपना पांच महीनों का वेतन रेडक्रॉस सोसायटी को दान कर दिया है.
विधायक संजय यादव
बता दें, बरगी विधायक ने करीब 1 लाख 54 हजार रुपए की राशि का चेक आज रेडक्रॉस सोसायटी को सौंप दिया है. संजय यादव के मुताबिक इस महामारी से निपटने के लिए सभी को बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. साथ ही शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करना चाहिए.