मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में जाने के बजाय बारातियों को जाना पड़ा हवालात

जबलपुर शहर में कोरोना कर्फ्यू लागू है, लेकिन फिर भी बारातियों से भरी स्कूल बस शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. वहीं बारातियों को अस्थाई जेल भेज दिया गया.

Barat had to go to temporary jail instead of wedding ceremony
बारातियों को जाना पड़ा हवालात

By

Published : May 3, 2021, 10:24 PM IST

जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने विवाह समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया हैं. इसके बावजूद भी लोग हैं कि शादी समारोह में शामिल होने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र का है, जहां स्कूल बस में सवार होकर जा रही बारात को पुलिस ने पकड़ लिया.

कोरोना कर्फ्यू शहर में लागू है, लेकिन कुछ लोग अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बारातियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद बस को मौके पर जब्त कर बारातियों को अस्थाई जेल भेज दिया गया.

बारातियों को जाना पड़ा हवालात

बढ़ते मरीजों की वजह से अस्पताल में बेड नहीं, लेकिन लापरवाही तब भी कम नहीं



स्कूल बस में सवार होकर जा रहे थे बाराती
यह बारात स्कूल बस में सवार होकर जा रही थी, तभी माढ़ोताल थाना पुलिस ने बस को रोका. चेकिंग के दौरान पता चला कि यह बस शादी समारोह में जा रही थी. पुलिस ने तत्काल बस को जब्त कर लिया.

बाराती पहुंचे थाने
पुलिस ने मौके पर ही बस को जब्त कर लिया. इसके बाद बारातियों को थाने ले आई, जहां बारातियों को अस्थाई जेल भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में धारा-188 समेत आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं.

घमापुर से बेलखाडू जा रही थी बारात
बारातियों से भरी स्कूल बस घमापुर कुम्हारी मोहल्ला से बेलखाडू गांव जा रही थी. फिलहाल माढ़ोताल थाना पुलिस ने जहां बारातियों पर कार्रवाई की है. वहीं दूल्हा-दुल्हन को छोड़ दिया हैं.

टीआई रीना पांडे ने बताया कि शहर में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद बाराता स्कूल बस में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, जिन्हें अस्थाई जेल भेज दिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details