मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: आशिक मिजाज प्रोफेसर के खिलाफ हुई शिकायत - जबलपुर प्रोफेसर का ऑडियो वायरल

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के एक 62 वर्षीय प्रोफेसर का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में प्रोफ़ेसर एक लड़की के साथ अश्लील बातें करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

audio-of-a-professor-of-agricultural-university-in-jabalpur-goes-viral
आशिक मिजाज प्रोफेसर

By

Published : Feb 1, 2021, 2:03 PM IST

जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के एक 62 वर्षीय प्रोफेसर का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में प्रोफ़ेसर एक लड़की के साथ अश्लील बातें करते हुए सुनाई दे रहे हैं.

आशिक मिजाज प्रोफेसर

वायरल ऑडियो के बारे में दावा करते हुए कृषि विश्वविद्यालय के छात्र संगठन का कहना है कि यह ऑडियो विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर का है, जो विश्वविद्यालय में नौकरी करने के साथ ही एक निजी कंपनी भी चला रहे हैं. जो यौन वर्धक दवाइयां बेचती है और इसी कंपनी में एक महिला काम किया करती थी. जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जाती है और प्रोफेसर साहब की उम्र 62 वर्ष है. लेकिन आशिक मिजाज प्रोफ़ेसर महिला के साथ गलत हरकत करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं.

लेटर

बेरोजगार महिला काम करने के लिए तो तैयार है लेकिन प्रोफ़ेसर साहब के दबाव को स्वीकार करना नहीं चाहती. जैसे ही यह ऑडियो वायरल हुआ कृषि विश्वविद्यालय में खलबली मच गई और कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने ऐसे प्रोफ़ेसर को हटाने की मांग की है और विश्वविद्यालय के डीन को ज्ञापन सौंपा है. छात्रों का कहना है कि यदि प्रोफेसर के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो वे आंदोलन तेज करेंगे.

सरकारी नौकरी में होने के बाद भी निजी कंपनी चलाना गैरकानूनी है. जिस विश्वविद्यालय में लड़कियां पढ़ रही हैं. वहां ऐसे आशिक मिजाज प्रोफ़ेसर को तुरंत नौकरी से निकालना चाहिए. साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. फिलहाल मामला जांच में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details