जबलपुर। ग्वालियर जिले के बाद जबलपुर में भी बड़े नेताओं के चरण-वंदना का सिलसिला जारी है. जबलपुर में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके पहले भी ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.
कांग्रेसियों में लगी 'चरण वंदना' की होड़, विधानसभा अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह के छुए पैर - Digvijay Singh
बड़े नेताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लेने का सिलसिला जारी है. पहले ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. वहीं अब जबलपुर में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया है.
बता दें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जबलपुर में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के बगलामुखी मठ पर पहुंचे थे. जहां मठ के दरवाजे का भूमि पूजन था, इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति भी वहां मौजूद थे. जैसे ही दिग्विजय सिंह पहुंचे, एनपी प्रजापति ने दिग्विजय सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
अपनों से बड़ों के पैर छूना भारतीय संस्कृति की परंपरा है, लेकिन राजनीति में इसे दूसरे नजरिए से देखा जाता है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति कई मामलों में अपने आचरण को लेकर इस बात की दुहाई देते हैं कि वे एक संवैधानिक पद पर हैं, और संवैधानिक पद पर होने की वजह से उन्हें अपना व्यवहार बदलना पड़ा है. ऐसी स्थिति में दिग्विजय सिंह के पैर पड़कर खुद उन्होंने ही अपने आचरण का परिचय दिया है.