जबलपुर। पुलिस की एक अधिकारी ने खाकी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है. यातायात थाने में पदस्थ पुलिस विभाग की एएसआई सुनीता पंच ने स्ट्रॉन्गेस्ट वुमन ऑफ मध्य प्रदेश का खिताब अपने नाम किया है. खिताब जीतने के बाद जबलपुर लौटी सुनीता पंच को एसपी अमित सिंह ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है.
ASI सुनीता पंच ने जीता स्ट्रांगेस्ट वूमन ऑफ मध्यप्रदेश का खिताब, दो गोल्ड भी किए अपने नाम
जबलपुर जिले के यातायात थाने में पदस्थ पुलिस विभाग की एएसआई सुनीता पंच ने स्ट्रॉन्गेस्ट वुमन ऑफ मध्य प्रदेश का खिताब जीता है. जिसका श्रेय उन्होंने अपने दोनों बच्चों और पुलिस के विभागीय अधिकारियों को दिया है.
सुनीता पंच ने ये खिताब प्रतियोगिता में शामिल 50 महिला प्रतियोगी को हराकर जीता है. सुनीता ने रतलाम में आयोजित हुए बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग की ओपन चैंपियनशिप में भाग लिया था, उन्होंने 60 किलोग्राम की बेंच प्रेस में दो गोल्ड मेडल के साथ स्ट्रांगेस्ट वूमन ऑफ मध्यप्रदेश का खिताब जीता है.
खास बात ये है कि सुनीता दो बच्चों की मां है, जिन्होंने पावरलिफ्टिंग करना बंद कर दिया था, लेकिन अपने बच्चों की जिद पर उन्होंने फिर से पावरलिफ्टिंग शुरू की और पहले जबलपुर डिस्ट्रिक्ट का खिताब जीतकर स्टेट लेवल चैंपियनशिप में फिर से जीत दर्ज की. स्ट्रांगेस्ट वूमन ऑफ मध्यप्रदेश का खिताब जीत चुकी सुनीता पंच का अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना है.