जबलपुर। मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ साहू के आत्महत्या के मामले में बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी की मुश्किलें बढ़ सकती है. मृतक ने अपने सुसाइड नोट में विधायक अशोक रोहाणी के करीबी डॉ. तरनजीत गुजराल, ऋषि साहू, काके गूमर और तेजिंदर सिंह लाम्बा पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाे हैं. आत्महत्या से पहले सौरभ ने एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में भी सौरभ ने इन लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं.
बीजेपी विधायक के करीबियों पर आरोप
मेडिकल स्टोर संचालक और पूर्व भाजपा पार्षद के भतीजे ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,आत्महत्या करने से पहले मृतक सौरभ साहू ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, साथ ही उसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह विधायक के करीबी लोगों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है. सौरभ शर्मा की मौत पर रांझी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
सौरभ साहू का रांझी बस्ती में मेडिकल स्टोर है. सौरभ का आत्महत्या से पहले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह विधायक अशोक रोहाणी के करीबी डॉ. तरनजीत गुजराल, ऋषि साहू, काके गूमर और तेजिंदर सिंह लाम्बा पर गंभीर आरोप लगा रहा है. सौरभ ने अपने वीडियो में कहा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार यह लोग है. सौरभ ने अपने वीडियो बताया कि दो साल से ये लोग उसे परेशान कर रहे थे. उसने आरोप लगाया कि "डॉ. तरनजीत सिंह और ऋषि साहू ने अपने गुंडों के साथ मिलकर मारपीट की है. जिसके चलते मैं परेशान हो गया और अब आत्महत्या कर रहा हूं."
मां और बेटी को भेजा था वीडियो
मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ साहू ने आत्महत्या करने से पहले अपना बनाया हुआ वीडियो अपनी मां और बेटी के वाट्सएप नंबर पर सेंड भी किया था. सौरभ ने इस वीडियो में कहा कि "अगर उनका सुसाइड नोट गायब कर दिया जाता है तो उनका यह वीडियो उनकी मां और बेटी के मोबाइल में है. सौरभ साहू ने कहा है कि मेरी आत्महत्या के लिए यही लोग जिम्मेदार हैं, जिन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए."