मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल संचालक आत्महत्या मामला: बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी के खास लोगों पर लगे गंभीर आरोप

जबलपुर में मेडिकल स्टोर संचालक की आत्महत्या के मामले में बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी की मुश्किलें बढ़ सकती है. आत्महत्या के मामले में अशोक रोहाणी के करीबियों पर गंभीर आरोप लगे हैं.

मेडिकल संचालक आत्महत्या मामला
मेडिकल संचालक आत्महत्या मामला

By

Published : Oct 14, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 7:19 PM IST

जबलपुर। मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ साहू के आत्महत्या के मामले में बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी की मुश्किलें बढ़ सकती है. मृतक ने अपने सुसाइड नोट में विधायक अशोक रोहाणी के करीबी डॉ. तरनजीत गुजराल, ऋषि साहू, काके गूमर और तेजिंदर सिंह लाम्बा पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाे हैं. आत्महत्या से पहले सौरभ ने एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में भी सौरभ ने इन लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं.

मेडिकल संचालक आत्महत्या मामला

बीजेपी विधायक के करीबियों पर आरोप

मेडिकल स्टोर संचालक और पूर्व भाजपा पार्षद के भतीजे ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,आत्महत्या करने से पहले मृतक सौरभ साहू ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, साथ ही उसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह विधायक के करीबी लोगों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है. सौरभ शर्मा की मौत पर रांझी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

आरोपियों के साथ विधायक अशोक रोहाणी की फोटो

आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो

सौरभ साहू का रांझी बस्ती में मेडिकल स्टोर है. सौरभ का आत्महत्या से पहले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह विधायक अशोक रोहाणी के करीबी डॉ. तरनजीत गुजराल, ऋषि साहू, काके गूमर और तेजिंदर सिंह लाम्बा पर गंभीर आरोप लगा रहा है. सौरभ ने अपने वीडियो में कहा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार यह लोग है. सौरभ ने अपने वीडियो बताया कि दो साल से ये लोग उसे परेशान कर रहे थे. उसने आरोप लगाया कि "डॉ. तरनजीत सिंह और ऋषि साहू ने अपने गुंडों के साथ मिलकर मारपीट की है. जिसके चलते मैं परेशान हो गया और अब आत्महत्या कर रहा हूं."

आरोपियों के साथ विधायक अशोक रोहाणी की फोटो

मां और बेटी को भेजा था वीडियो

मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ साहू ने आत्महत्या करने से पहले अपना बनाया हुआ वीडियो अपनी मां और बेटी के वाट्सएप नंबर पर सेंड भी किया था. सौरभ ने इस वीडियो में कहा कि "अगर उनका सुसाइड नोट गायब कर दिया जाता है तो उनका यह वीडियो उनकी मां और बेटी के मोबाइल में है. सौरभ साहू ने कहा है कि मेरी आत्महत्या के लिए यही लोग जिम्मेदार हैं, जिन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए."

'विधायक के करीबी होने के कारण नहीं हो रही कार्रवाई'

दुकान को लेकर चल रहा था विवाद

मृतक सौरभ साहू आरोपी ऋषि साहू का चचेरा भाई है. बताया जा रहा है कि जो मेडिकल स्टोर सौरभ चला रहा था, वह दुकान ऋषि साहू की थी. इसी दुकान को लेकर कुछ दिनों पहले भी ऋषि साहू का सौरभ से विवाद हुआ था. विवाद के दौरान सौरभ साहू के साथ मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था, जिसमें काके गूमर, डॉक्टर गुजराल और कुछ अन्य लोग सौरभ साहू को दुकान से बाहर निकाल कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.

Dussehra 2021: कर्ज लेकर बनाए दशानन, महंगाई के चलते नहीं मिल रहे रावण के खरीदार

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

सौरभ साहू के आत्महत्या करने से पहले वीडियो वायरल करने और सुसाइड नोट छोड़ जाने के आधार पर रांझी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि "सौरभ साहू के पास से उसके द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट और वीडियो को बरामद कर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

'विधायक के करीबी होने के कारण नहीं हो रही कार्रवाई'

इस मामले में बीजेपी विधायक के करीबियों के नाम आने के बाद कांग्रेस भी इसे मुद्दा बनाने में लग गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश यादव का आरोप है कि आरोपियों के विधायक के करीबी होने के चलते उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है और पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है. सुरेश यादव ने कहा कि अगर पुलिस दबाव के चलते आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो कांग्रेस पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरेगी.

Last Updated : Oct 14, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details