जबलपुर। केन्द्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए तीन तलाक को कानूनन जुर्म बना दिया है. लेकिन अभी भी ट्रिपल तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है, ऐसा ही एक ताजा मामला जबलपुर का सामने आया है जहां मुस्लिम महिला को उसके पति ने शादी के 19 साल बाद तीन तलाक दे दिया है.
जबलपुर: शादी के 19 साल बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर छोड़ा
जबलपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को मामूली विवाद के चलते 19 साल बाद तीन तलाक दे दिया है. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र में दर्ज कराई है.
घटना शहर के अमखेरा इलाके की है जहां पति के तीन तलाक दिए जाने से परेशान महिला ने आधारताल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि मुबीन अहमद नाम का शख्स शहर के अमखेरा इलाके में अपनी 39 वर्षीय पत्नि रिज़वाना बानो और अपने तीन बच्चों के साथ रहता था, आरोपी पति अक्सर मामूली बात पर अपनी पत्नि से मारपीट किया करता था. 23 सितंबर को हुए घरेलू विवाद में उसने रिज़वाना को तीन बार तलाक कहकर, जुबानी तलाक दे दिया है.
वहीं आधारताल थाना पुलिस ने आरोपी पति मुबीन अहमद के खिलाफ मुस्लिम महिला अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के साथ आरोपी पति को गिरफ्तारी के लिए तलाश किया जा रहा है.