मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटा IAS, खुद रह चुके हैं बैंक अधिकारी, फिर भी लग्जरी लाइफ छोड़ 72 साल की उम्र में बन गये संन्यासी - 72 साल की उम्र में संन्यास

बेटा आईएएस (IAS) है और खुद बैंक की नौकरी से 11 साल पहले रिटायर हुए हैं, किसी चीज की कमी नहीं है, बावजूद इसके 72 साल की उम्र में मल्ल कुमार जैन (Mall Kumar Jain) संन्यास की राह पर निकल पड़े हैं.

Mall Kumar Jain
मल्ल कुमार जैन

By

Published : Aug 14, 2021, 11:35 AM IST

जबलपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Singh Patel) के सचिव आईएएस राहुल जैन (IAS Rahul Jain) के पिता मल्ल कुमार जैन (Mall Kumar Jain) ने सार्वजनिक जीवन से संन्यास (Jain Monk) लेने की घोषणा कर दी है, आज जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के समक्ष वह दीक्षा लेकर संन्यासी बन गए.

मल्ल कुमार जैन

जैन समाज (Jain Socity) में यदि कोई सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेता है तो उसका स्वागत बिल्कुल दूल्हे के समान किया जाता है, मल्लू कुमार जैन के साथ भी ऐसा ही हुआ और आज उन्हें दूल्हा बनाकर जुलूस निकाला गया, मल्ल कुमार जैन (Mall Kumar Jain) बैंक में अधिकारी रह चुके हैं और 11 साल पहले रिटायर हुए थे. अभी उनकी उम्र 72 साल है, महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके जीवन में किसी किस्म की कोई कमी नहीं है. उनका बेटा आईएएस है, इसके बाद भी वे इस सुविधा भरे जीवन को छोड़कर संन्यासी बन गए हैं.

जैनाचार्य श्री विद्यासागर का 53वां दीक्षा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

जैन संन्यासी (Jain Monk) का जीवन बहुत कठिन होता है, जैन संन्यासी (Jain Monk) पूरे दिन में एक बार ही भोजन करता है और इस भोजन में भी न नमक होता है और न मीठा होता है, उसे निर्वस्त्र रहना पड़ता है, न ठंड में वह कंबल का सहारा ले सकता है और न ही गर्मी में लू से बचने के लिए वह तन ढक सकता है, इतने कठिन जीवन को जानने के बाद भी यदि कोई बुजुर्ग इसमें जाने का साहस कर रहा है तो उसका सम्मान करना जरूरी है.

मल्ल कुमार जैन (Mall Kumar Jain) अब तक जैन धर्म (Jain Religion) की ही एक गौशाला के ट्रस्टी और गौशाला का संचालन कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें न केवल अपना नाम बदलना होगा, बल्कि उनकी पूरी पहचान ही खत्म हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details