जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में मेडिकल सेक्स स्कैंडल का फरार आरोपी कर्मचारी संगठन का चुनाव लड़ रहा है. जिसपर छात्र संघ ने आपति जाताई है. छात्र संघ का आरोप है कि विश्वविद्यालय में एक सेक्स स्कैंडल का फरार आरोपी चुनाव लड़ने जा रहा है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन सहित पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
RDVV में मेडिकल सेक्स स्कैंडल का आरोपी लड़ रहा है कर्मचारी संघ का चुनाव, छात्र संघ ने जताई आपत्ति - जबलपुर न्यूज
जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कर्मचारी संगठन का चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में बताया जा रहा है कि मेडिकल सेक्स स्कैंडल का फरार आरोपी चुनाव लड़ने जा रहा है. जिसपर छात्र संघ ने आपति जाताई है.
बता दें कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघ के चुनाव चल रहे हैं. चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एक नाम संजय यादव भी है. छात्रों की मानें तो जो संजय यादव चुनाव लड़ रहा है. वो मेडिकल सेक्स स्कैंडल का आरोपी है. इतना ही नहीं हाई कोर्ट ने उसे फरार भी घोषित किया है. छात्रों की माने तो मेडिकल सेक्स स्कैंडल मामले में दोषी पाए जाने के बाद विश्वविद्यालय ने उन्हें निलंबित भी कर दिया है. वहीं संजय यादव को विश्विद्यालय के 100 मीटर के आसपास आने-जाने पर भी रोक है. इसके बावजूद संजय यादव विश्वविद्यालय में आते जाते हैं कई बार तो गोपनीय विभाग में भी उनको देखा गया है.
छात्रों ने ये भी आरोप लगाए हैं कि 'किस्मत के बदले अस्मत' मामले में हाईकोर्ट में उन्होंने अग्रिम जमानत भी लगाई थी. लेकिन कोर्ट ने उन्हें पहले पेश होने के निर्देश दिए है. इसके बावजूद भी आरोपी संजय यादव न ही विश्वविद्यालय का कर्मचारी संगठन का चुनाव लड़ने जा रहा है. वहीं जब इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति कपिल देव मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.