मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरार आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस - Jabalpur news

जबलपुर पुलिस ने आधारताल इलाके में ऑटो चालक को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी अभिषेक दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी आगम जैन ने बताया कि अभिषेक दुबे पर पहले से ही 14 मामले दर्ज हैं.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2020, 11:44 AM IST

जबलपुर। शहर के आधार ताल इलाके में ऑटो चालक को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी अभिषेक दुबे उर्फ गुड़ी महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश की दहशत खत्म करने के लिए पुलिस ने अधारताल इलाके में जुलूस निकाला. जबलपुर में 11 अक्टूबर को शोभापुर ब्रिज के पास एक ऑटो से दो लड़कियों की टक्कर हुई थी. इस घटना के तुरंत बाद लड़कियों के परिजनों ने एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई की थी. इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था.

फरार आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल एसपी आगम जैन ने बताया कि अभिषेक दुबे पर 14 अपराध पंजीबद्ध हैं. अभिषेक दुबे अपने दूसरे साथी चंदन सिंह के साथ जबलपुर से उत्तर प्रदेश और नेपाल की ओर भागने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान आरोपी का एक साथी भागने में कामयाब हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details