फरार आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस - Jabalpur news
जबलपुर पुलिस ने आधारताल इलाके में ऑटो चालक को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी अभिषेक दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी आगम जैन ने बताया कि अभिषेक दुबे पर पहले से ही 14 मामले दर्ज हैं.
आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर। शहर के आधार ताल इलाके में ऑटो चालक को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी अभिषेक दुबे उर्फ गुड़ी महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश की दहशत खत्म करने के लिए पुलिस ने अधारताल इलाके में जुलूस निकाला. जबलपुर में 11 अक्टूबर को शोभापुर ब्रिज के पास एक ऑटो से दो लड़कियों की टक्कर हुई थी. इस घटना के तुरंत बाद लड़कियों के परिजनों ने एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई की थी. इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था.