मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गहने बेचकर शख्स ने घर की छत पर लगाए 40 प्रकार के बोनसाई पौधे

जबलपुर के रहने वाले पर्यावरण प्रेमी एसएल द्विवेदी ने अपने घर की छत पर अनेक प्रकार के पेड़-पौधे लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 40 प्रकार के बोनसाई पौधे भी लगाए हैं.

World Environment Day
एसएल द्विवेदी

By

Published : Jun 5, 2021, 10:13 AM IST

Updated : Jun 8, 2021, 10:06 AM IST

जबलपुर। भारत समेत दुनियाभर में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 5 जून को मनाए जाने वाले इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. इस मौके पर आज एक ऐसे ही प्रकृति प्रेमी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी छत पर अन्य पोधों के साथ 40 प्रकार की बोनसाई पौधे उगाए हैं.

घर की छत पर उगाए 40 प्रकार के बोनसाई पेड़


घर की छत पर लगाए 40 प्रकार के बोनसाई पेड़
दरअसल, एसएल द्विवेदी ने अपने घर की छत पर अनेक प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 40 प्रकार के बोनसाई पेड़ भी लगाए हैं. उन्हें इस कार्य को करने की प्रेरणा मुंबई की एक महिला से मिली थी, जिसने अपने घर की छत पर बोनसाई के 200 पेड़ लगाए थे. द्विवेदी ने बताया कि उन महिला से प्रेरित होने के बाद ही मैंने भी अपने घर में 2500 बोनसाई के पौधे लगाए.

गहने तक पड़े बेचने
एसएल द्विवेदी ने बताया कि उन्हें बोनसाई के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने इस पेड़ को उगाने का मन बना लिया तो इस जुड़ी हर चीज के बारे में जानना भी शुरू कर दिया. घीरे-धीरे द्विवेदी ने इस दिशा में कार्य करना शुरू किया, और आज अपनी मेहनत और प्रकृति के प्रति उनका प्रेम ही है, जो उन्होंने अपनी छत पर बोनसाई समेत अन्य पोधों का एक छोटा सा बगिचा लगा दिया है. बता दें कि द्विवेदी के लिए इस कार्य को करते समय कई बार बिगड़ती आर्थिक स्थिति का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.


पेड़ पौधे लगाकर आप भी मना सकते हैं 2021 Environment Day, जानें क्या है Theme


पूरा दिन पौधों की सेवा में समर्पण
जब एसएल द्विवेदी को लगा कि उनकी माली हालत उनका साथ छोड़ रही है तो उन्होंने घर में रखे गहने गिरवी रख दिए थे. फिलहाल, उनका जीवन पौधों की सेवा और उनके इर्द गिर्द ही बिता रहा, जोकि उन्हें पसंद भी है.

Last Updated : Jun 8, 2021, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details