मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नूडल्स के बॉक्स में छिपाकर ऑटो से कर रहे थे अंग्रेजी शराब की तस्करी - foreign liquor recovered

नरसिंहपुर से एक ऑटो में नूडल्स के बॉक्स में छिपाकर अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थी.

Accused arrested with alcohol
शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:34 PM IST

जबलपुर। आबकारी विभाग ने एक ऑटो से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है, नरसिंहपुर से एक ऑटो में ये शराब नूडल्स बॉक्स में छिपाकर ले जाई जा रही थी. आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरसिंहपुर से एक ऑटो में शराब छिपाकर ले जाई जा रही है. जिसके बाद विभाग ने सूचना के आधार पर भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में तेवर के पास चेकिंग पॉइंट लगाया और बताए गए ऑटो को रोककर उसकी तलाश ली. जिसमें कागज के कार्टन में नूडल्स और बोरियों में किराने का सामान रखा हुआ था. जब पुलिस ने बॉक्स की तलाशी ली तो उसमें नूडल्स के साथ अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद हुई.

आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी

पुलिस को ऑटो में तीन बॉक्स में कुल 84 बोतल अंग्रेजी शराब मिली है और बोरी में 50 क्वाटर शराब रखी थी. आबकारी विभाग ने तस्करी के आरोप में वाहन चालक को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details