मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिप्रेशन का शिकार हुआ कोरोना संक्रमित युवक, अस्पताल से लगाई छलांग - इंदौर में लगाई छलांग

इंदौर में शनिवार को कोरोना संक्रमित युवक ने अरविंदो अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां युवक की हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि अभिषेक डिप्रेशन का शिकार हो गया था.

थाना बाणगंगा
थाना बाणगंगा

By

Published : May 15, 2021, 10:16 PM IST

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित अरविंदो हॉस्पिटल में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के लिए भर्ती है, लेकिन इसी दौरान उसने हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल गंभीर घायल अवस्था में उसे हॉस्पिटल में ही इलाज के लिए भर्ती किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली कि मरीज अभिषेक शर्मा ने हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. फिलहाल गंभीर घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में ही भर्ती कर लिया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि अभिषेक शर्मा को पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के चलते एक अन्य हॉस्पिटल से रेफर कर अरविंदो हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था.

परिवार से नहीं मिलने के कारण नाराज था अभिषेक
बताया जा रहा है कि अभिषेक के परिजनों को शनिवार को मुलाकात के लिए अरविंदो हॉस्पिटल बुलाया गया था, लेकिन किन्ही कारणों के चलते हॉस्पिटल प्रबंधक ने अभिषेक को उसके परिजनों से नहीं मिलवाया. संभवत इसी बात से नाराज होकर अभिषेक ने हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि वहां मौजूद गार्डों ने उसे देख लिया.

कोरोना का खौफः एसडीएम के रीडर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दवा सप्लाई का काम करता है अभिषेक
घायल अभिषेक दवा सप्लाई का काम करता था. इसी दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गया. उसे पहले एक अन्य निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. वहां उसे राहत नहीं मिली तो उसे अरविंदो हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. वह लगातार बीमारी के चलते डिप्रेशन में जा रहा था. डिप्रेशन के चलते ही उसने इस तरह का कदम उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details