मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप में शामिल महिलाओं ने जेल में बनाए दिये, जीता इनाम - महिलाओं ने जेल में बनाए दिये

जेल में बंद हनीट्रैप में शामिल महिलाओं ने जेल के अंदर दिया कंपटीशन में भाग लेकर इनाम जीता है

हनीट्रैप के आरोपियों ने सजाए दिये

By

Published : Oct 18, 2019, 11:55 PM IST

इंदौर। कहते है जेल की हवा अच्छे अच्छों को बदल देती है ऐसा ही कुछ नजारा देखने मिला जिला जेल में जिसमें हनीट्रेप मामले में शामिल महिलाओं ने दीपावली के लिए बनने वाले दिये सजाओं प्रतियोगिता में भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किया. इस दौरान महिलाएं काफी रेलिक्स मूड में नजर आई.

हनीट्रेप के आरोपियों ने सजाए दिये

प्रदेश का हाईप्रोफाइल हनीट्रेप मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.जेल अधीक्षक द्वारा जेल में दिया में रंग रोगन कॉप्टीशन का आयोजन किया गया था. इस कॉप्टीशन में जेल में बंद कई महिला कैदियों के साथ पुरुष कैदियों ने भी भाग लिया था.जेल के कंपटीशन में हनीट्रेप मामले में शामिल कई महिलाओं ने भाग लेकर इनाम जीता है.


कॉप्टीशन करीब आधा घंटा चला जिसमें प्रत्येक ग्रुप नें 5 लोग शामिल थे.सभी ने एक से बढ़कर एक दिए बनाए.जिसके बाद सबको पछाड़ते हुए हनीट्रेप में शामिल महिलाओं ने बाजी मारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details