इंदौर।शहर में आत्महत्या के मामले ही रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र से, लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है. वहीं जिस महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, वह बैंक में नौकरी करती थी, लेकिन घटना वाले दिन वह नौकरी पर नहीं गई थी, और जब शाम को पति घर लौटा, तो देखा कि उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही है. जिसके बाद उसने पूरे मामले की सूचना परिजनों के साथ ही पुलिस को दी.
- मृतिका के पति पर प्रताड़ना का आरोप