इंदौर। प्रदेश भर में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की दवाओं का टोटा हो जाने के कारण कई मरीजों की जान खतरे में है. अस्पतालों में न तो इंजेक्शन मिल रहा है और न ही बाजार में इसकी कोई सुनिश्चित उपलब्धता है. लिहाजा, मरीज और परिजन तो असहाय हैं ही, डॉक्टर्स भी असहाय नजर आ रहे हैं. ऐसे में महिला ने ब्लैक फंगस से पीड़ित पति के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और इंदौर प्रशासन के नाम एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में महिला रोते हुए मुख्यमंत्री और इंदौर जिला प्रशासन से दवा की मांग कर रही है. यही नहीं महिला काला बाजारी पर रोक लगाने की भी गुहार लगाती नजर आ रही है. महिला का पति मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती है.
महिला ने दी चेतावनी
वीडियो के माध्यम से पीड़िता ममता मंडलोई ने मंगलवार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उसके पति को नहीं बचाया गया, तो वह अस्पताल की छत से कूद कर अपनी जान दे देगी. दरअसल, ममता का 40 वर्षीय पति ब्लैक फंगस के कारण मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती है. ममता के पति की हालत बहुत खराब हो रही है. दुखी ममता ने पति को बचाने के लिए गुहार लगाते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है.
वीडियो बनाकर महिला ने मांगा इंजेक्शन
वीडियो में महिला ने कहा कि सरकार लगातार 10 से 12 घंटे में ऑक्सीजन उपलब्धता के दावे कर रही है. 10-12 घंटे की अवधि आपके लिए समय है, लेकिन हमारे लिए यह जिंदगी और मौत होती है. महिला ने कहा कि उसका पति ब्लैक फंगस से पीड़ित है. वह इलाज के लिए भटक रही है. महिला ने कहा कि ब्लैक फंगस किसी भी वक्त किसी भी अंग पर प्रभाव डाल सकता है. आंख के बाद दिमाग पर असर हो सकता है, जिससे मरीज पैरालाइज्ड भी हो सकता है.