मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहलीज लांघते ही पत्नी को दिल से भी किया बाहर, थाने में शिकायत कर लौटते समय रास्ते में किया कत्ल - police station

इंदौर में पति की शिकायत कर थाने से लौट रही महिला पर उसके ही पति ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है क्योंकि पुलिस समय रहते महिला की शिकायत पर गंभीरता दिखाती तो उसकी जान बच सकती थी.

थाने में शिकायत कर लौट रही पत्नी का किया कत्ल

By

Published : Aug 11, 2019, 2:42 PM IST

इंदौर। जिस रिश्ते को सात जनम का बंधन माना जाता है, समय के साथ उसी रिश्ते के मायने भी बदलते जा रहे हैं. इंदौर में पति की खिलाफत करने की कीमत एक पत्नी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, मृतका अपनी बहन के साथ पति की शिकायत करने थाने गई थी, तभी वहां से लौटते समय पति ने पत्नी और साली पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पत्नी की मौत हो गयी और साली अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है.

थाने में शिकायत कर लौट रही पत्नी का पति ने किया कत्ल
पुलिस के मुताबिक, आजाद नगर मस्जिद के पास रहने वाली रुखसार के साथ उसका पति आमिर मारपीट करता था, जिससे परेशान रुखसार कई बार थाने में शिकायत दर्ज करवा चुकी थी. शनिवार को भी महिला अपनी बहन के साथ थाने में शिकायत दर्ज करवाने के बाद घर लौट रही थी, तभी मस्जिद के पास आमिर ने दोनों पर हमला कर दिया. हमले के बाद रुखसार और शाहनवाज को एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॅाक्टरों ने रुखसार को मृत घोषित कर दिया और शाहनवाज का उपचार जारी है. वहीं हत्या के बाद से आमिर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने आमिर की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details