दहलीज लांघते ही पत्नी को दिल से भी किया बाहर, थाने में शिकायत कर लौटते समय रास्ते में किया कत्ल - police station
इंदौर में पति की शिकायत कर थाने से लौट रही महिला पर उसके ही पति ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है क्योंकि पुलिस समय रहते महिला की शिकायत पर गंभीरता दिखाती तो उसकी जान बच सकती थी.
थाने में शिकायत कर लौट रही पत्नी का किया कत्ल
इंदौर। जिस रिश्ते को सात जनम का बंधन माना जाता है, समय के साथ उसी रिश्ते के मायने भी बदलते जा रहे हैं. इंदौर में पति की खिलाफत करने की कीमत एक पत्नी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, मृतका अपनी बहन के साथ पति की शिकायत करने थाने गई थी, तभी वहां से लौटते समय पति ने पत्नी और साली पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पत्नी की मौत हो गयी और साली अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है.