मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुनवाई नहीं होने के चलते महिला ने खाया डीआईजी ऑफिस के बाहर जहर, अस्पताल में भर्ती - MY Hospital indore

आज इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र की महिला ने डीआईजी ऑफिस परिसर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने कि कोशिश की. महिला ने अपनी शिकायत पर सुनवाई नहीं होने के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को गंभीर हालत में पुलिसकर्मियों ने एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी हैं.

woman-consumed-poison-outside-dig-office
महिला ने खाया डीआईजी ऑफिस के बाहर जहर

By

Published : Mar 4, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 10:20 PM IST

इंदौर। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपनी शिकायत की सुनवाई नहीं होने के चलते डीआईजी ऑफिस परिसर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे गंभीर हालत में पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज जारी हैं.

महिला ने खाया डीआईजी ऑफिस के बाहर जहर

ये था पूरा मामला

बताया जा रहा है कि महिला ने क्षेत्र में ही रहने वाले अरविंद चावला से 10 साल पहले एक लाख रुपये ब्याज पर लिया था. लेकिन समय पर पैसे देने के बाद भी ब्याज के नाम पर उसने अभी तक 12 लाख से अधिक रुपए अरविंद चावला को चुका दिए हैं. लेकिन ब्याज राशि है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

वहीं जब भी अरविंद चावला से पैसों के लेन-देन में बात की जाती, तो वो पीडिता को डराता धमकाता हैं . जिसके बाद उसने इसकी शिकायत क्षेत्रीय थाने के साथ ही अन्य अधिकारियों से की. लेकिन उसकी शिकायत पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे परेशान होकर आज उसने डीआईजी परिसर के बाहर ही जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई.

फ़िलहाल घटना सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की बात कहते हुए महिला को आश्वासन दिया है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details