इंदौर। मंजिलें उन्हें मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है, इन लाइनों को साकार किया है प्रदेश के उन दिव्यांग खिलाड़ियों ने जो अपने क्रिकेट के जुनून के आगे अपनी दिव्यांगता को बाधा नहीं बनने देना चाहते. यही वजह है कि अब ऐसे दिव्यांग खुद दिव्यांगों की व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित कर रहे हैं. इंदौर में विश्व दिव्यांग दिवस पर ऐसी ही एक अनूठी क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित की गई, जिसमें दिव्यांग खिलाड़ियों ने व्हील चेयर पर चौके छक्के लगाए.
World Disability Day 2020: इंदौर में हुआ दिव्यांगों का व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट - दिव्यांग क्रिकेटरों का टूर्नामेंट
2 और 3 दिसंबर को इंदौर के परदेसी पुरा स्थित आईटीआई मैदान पर दिव्यांग क्रिकेटरों का टूर्नामेंट आयोजित किया गया. इस टूर्नामेंट में इंदौर समय भोपाल उज्जैन आदि जिलों की पांच टीमों ने हिस्सा लिया आज फाइनल मैच हुआ.
दिव्यांगों का व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट
इस दौरान फाइनल मैच में इंदौर की टीम ने कड़े मुकाबले में भोपाल को हरा दिया इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी और क्रिकेट प्रशंसक मौजूद थे, जिनकी उपस्थिति में दिव्यांग खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया.