मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी की आपूर्ति के लिए देशभर में लागू होगा जल जीवन मिशन

एमपी के इंदौर में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के बाद अब प्रदेश में जल जीवन मिशन की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि मिशन की गाइडलाइन तय होते ही प्रदेश के अलावा विभिन्न राज्यों के लिए जल जीवन मिशन लागू किया जाएगा.

दुर्गाशंकर मिश्र
दुर्गाशंकर मिश्र

By

Published : Mar 27, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 4:54 PM IST

इंदौरः दुनिया भर में जल संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत के विभिन्न शहरों को पेयजल के लिहाज से समृद्ध करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के बाद अब जल जीवन मिशन की शुरुआत की जा रही है. यह कार्य शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा है. शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के मुताबिक मिशन की गाइडलाइन तय होते ही प्रदेश के अलावा विभिन्न राज्यों के लिए जल जीवन मिशन लागू कर दिया जाएगा.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने दी जानकारी.

'जल्द लागू होगा जल जीवन मिशन'
शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने जनपद की तरह ही पानी की आपूर्ति के लिए देशभर में जल जीवन मिशन जल्द ही लागू करने की घोषणा की है. प्रशासनिक दौरे पर इंदौर पहुंचे दुर्गा प्रसाद मिश्र ने बताया कि कई शहर जल संकट से जूझ रहे हैं, लिहाजा पानी के स्थानीय स्रोतों के अलावा अन्य उपायों को सहेजने के लिए जल जीवन मिशन अर्बन की गाइडलाइन तैयार की जा रही हैं. शासन से भी इस आशय को लेकर चर्चा हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए भी स्वच्छ भारत मिशन की तरह ही जल जीवन मिशन की शुरुआत होगी.

अर्बन ग्रीन मोबिलिटी से जोड़ा जाएगा स्थानीय यातायात
शहरी विकास मंत्रालय के सचिव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन का दूसरा चरण जल्द लागू किया जाएगा, जिसका उद्देश्य स्वच्छता को आदत बनाने के साथ स्थायित्व प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से शहर में रहने वाले लोग स्वच्छता को अपनी आदत बना सकेंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही सिटी बस अर्बन सर्विस भी शुरू की जाएगी. लोगों को सिटी बस उपलब्ध कराने के साथ स्थानीय यातायात को अर्बन ग्रीन मोबिलिटी से जोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः जल जीवन मिशन के तहत कटनी के 47 गावों में दिए जाएंगे घरेलू नल कनेक्शन, तैयारी पूरी

दुर्गाशंकर मिश्र ने बताया कि पांच लाख से अधिक आबादी वाले शहर जैसे- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर आदि शामिल होंगे. इसके अलावा आगामी दो वर्षों में मेट्रो का काम पूरा किया जा सके. इसे लेकर भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं छोटे शहरों के लिए लाइट मेट्रो के प्रोजेक्ट भी स्वीकृत किए जा रहे हैं.

सेल्फी लेते केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र .

सेल्फी लेने के साथ साइकिल चला रहे सचिव
देश में स्वच्छता के बाद अपशिष्ट प्रबंधन के नए-नए कीर्तिमान गढ़ने वाले इंदौर के स्वच्छता मॉडल का हर कोई कायल है. यही वजह है कि अपने प्रशासनिक दौरे के दौरान इंदौर पहुंचे शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र भी स्वच्छता के मॉडल और करोड़ों की आय अर्जित करने वाले अपशिष्ट प्रबंधन को देखकर गदगद नजर आए. उन्होंने पहले दिन नालों से तब्दील हुई नदियों को देखा. वहीं 56 दुकान पर सफाई कर्मियों का सम्मान किया. इस दौरान दुर्गाशंकर मिश्र इंदौर की बार-बार तारीफ किए बिना नहीं रह सके. शनिवार सुबह दयाशंकर मिश्र ने कलेक्टर मनीष सिंह के साथ साइकिलिंग की और 56 दुकान पर सेल्फी भी ली.

Last Updated : Mar 27, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details