इंदौरः दुनिया भर में जल संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत के विभिन्न शहरों को पेयजल के लिहाज से समृद्ध करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के बाद अब जल जीवन मिशन की शुरुआत की जा रही है. यह कार्य शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा है. शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के मुताबिक मिशन की गाइडलाइन तय होते ही प्रदेश के अलावा विभिन्न राज्यों के लिए जल जीवन मिशन लागू कर दिया जाएगा.
'जल्द लागू होगा जल जीवन मिशन'
शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने जनपद की तरह ही पानी की आपूर्ति के लिए देशभर में जल जीवन मिशन जल्द ही लागू करने की घोषणा की है. प्रशासनिक दौरे पर इंदौर पहुंचे दुर्गा प्रसाद मिश्र ने बताया कि कई शहर जल संकट से जूझ रहे हैं, लिहाजा पानी के स्थानीय स्रोतों के अलावा अन्य उपायों को सहेजने के लिए जल जीवन मिशन अर्बन की गाइडलाइन तैयार की जा रही हैं. शासन से भी इस आशय को लेकर चर्चा हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए भी स्वच्छ भारत मिशन की तरह ही जल जीवन मिशन की शुरुआत होगी.
अर्बन ग्रीन मोबिलिटी से जोड़ा जाएगा स्थानीय यातायात
शहरी विकास मंत्रालय के सचिव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन का दूसरा चरण जल्द लागू किया जाएगा, जिसका उद्देश्य स्वच्छता को आदत बनाने के साथ स्थायित्व प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से शहर में रहने वाले लोग स्वच्छता को अपनी आदत बना सकेंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही सिटी बस अर्बन सर्विस भी शुरू की जाएगी. लोगों को सिटी बस उपलब्ध कराने के साथ स्थानीय यातायात को अर्बन ग्रीन मोबिलिटी से जोड़ा जा रहा है.