इंदौर। प्रदेश में बारिश का दौर शुरु हो गया है, वहीं इंदौर में भी लगातार हो रही बारिश से शहर के सभी तालाब लबालब भर गए हैं. बारिश नहीं होने से नगर निगम को आगामी समय में शहर के लिए पेयजल की चिंता सता रही थी, लेकिन मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की इस चिंता को दूर कर दिया है.
शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर और उसके आसपास मौजूद तालाबों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हुई है. बारिश के चलते शहर के सभी प्रमुख तालाबों में भरपूर पानी भर गया है, जिसके कारण तालाब पूरी तरह से भर चुके हैं. इन्हीं तालाबों से नगर निगम शहर में पानी सप्लाई करता है, पिछले दिनों तालाबों में पानी का जलस्तर कम हो गया था. जिस कारण शहर में आने वाले समय में जल संकट को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी.