मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश में लबालब हुए तालाब, नगर निगम की कम हुई चिंता

शहर में हुई लगातार बारिश से तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके बाद नगर निगम ने चैन की सांस ली है.

After the rain, the water level of the city's ponds increased
तालाबों का जलस्तर बढ़ा

By

Published : Aug 24, 2020, 9:03 AM IST

इंदौर। प्रदेश में बारिश का दौर शुरु हो गया है, वहीं इंदौर में भी लगातार हो रही बारिश से शहर के सभी तालाब लबालब भर गए हैं. बारिश नहीं होने से नगर निगम को आगामी समय में शहर के लिए पेयजल की चिंता सता रही थी, लेकिन मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की इस चिंता को दूर कर दिया है.

शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर और उसके आसपास मौजूद तालाबों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हुई है. बारिश के चलते शहर के सभी प्रमुख तालाबों में भरपूर पानी भर गया है, जिसके कारण तालाब पूरी तरह से भर चुके हैं. इन्हीं तालाबों से नगर निगम शहर में पानी सप्लाई करता है, पिछले दिनों तालाबों में पानी का जलस्तर कम हो गया था. जिस कारण शहर में आने वाले समय में जल संकट को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी.

शहर में लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम की इस चिंता को दूर कर दिया है और जलाशयों में पानी भर जाने से नगर निगम ने राहत की सांस ली है. वहीं आधे शहर की प्यास बुझाने वाले यशवंत सागर के भी सभी गेट बंद कर दिए गए हैं.

बारिश के बाद शहर के यशवंत सागर में 19 फीट तक पानी आ गया है, बिलावली बड़ा तालाब में 29 फीट, बिलावली छोटा तालाब में 10 फीट 2 इंच, लिंबोदी तालाब में 12 फीट, पिपलियापाला तालाब में 22 फीट, सिरपुर बड़ा तालाब में 16 फीट, सिरपुर छोटा तालाब में 16 फीट तक पानी आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details