इंदौर।15 अक्टूबर को होने वाले विजयादशमी (Vijayadashmi) के अवसर पर इस बार इंदौर में सिंहासन पर बैठे रावण (Ravana Sitting on Throne) का दहन होगा. दरअसल रेडीमेड रावण के पुतले निर्माण करने वाले जैन साहब रावण वाले ने सिंहासन पर बैठे रावण का पुतला बनाया है. इस पुतले का दहन मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Choraha) पर होगा. सिंहासन पर बैठे इस रावण के पुतले की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.
मालवा मिल चौराहे पर स्थित सिंहासन पर विराजे इस रावण के पुतले को निहारने के लिए लोग आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमने हमेशा से रावण के खड़े पुतले को ही दहन होते देखा हैं. लेकिन इस बार विजयादशमी पर उन्हें सिंहासन पर बैठे रावण के पुतले का दहन देखने को मिलेगा. यह पहली बार हो रहा है कि सिंहासन पर बैठे रावण (Ravana Sitting on Throne) का दहन किया जा रहा है.
30 वर्षों से बना रहे रावण के पुतले