मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करने में मुंबई अव्वल, दूसरे नंबर पर 'मिनी मुंबई'

मुंबई (महाराष्ट्र) में एक दिन में 79584 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाई है जो देश में एक दिन में हुए वैक्सीनेशन का सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके बाद इंदौर में एक दिन में 78803 लोगों ने वैक्सीन लगाई जो वैक्सीनेशन का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है.

highest vaccination
सर्वाधिक vaccination

By

Published : Jun 15, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 6:10 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश में आए कोरोना संक्रमण (corona virus india) के सर्वाधिक मामलों वाले शहरों में इंदौर शामिल है. यहां कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर में संक्रमण के तेजी से मामले सामने आए थे और रोजाना आने वाले मामले में इंदौर अधिकांश दिनों में टॉप पर रहता था. संक्रमण के मामले के बाद अब इंदौर शहर कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मामले में भी प्रदेश में नंबर-1 हो गया है. एमपी के अलावा पूरे देश में एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन (Highest Vaccination) कराने वाले शहरों की लिस्ट में भी इंदौर का स्थान दूसरे नंबर पर है. इंदौर में सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 78803 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगाई है.

सर्वाधिक vaccination
  • मुंबई में एक दिन में हुआ सर्वाधिक वैक्सीनेशन

मुंबई (महाराष्ट्र) में एक दिन में 79584 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाई है जो देश में एक दिन में हुए वैक्सीनेशन का सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके बाद इंदौर में एक दिन में 78803 लोगों ने वैक्सीन लगाई जो वैक्सीनेशन का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. वैक्सीनेशन को लेकर इंदौर में आई तेजी पर इंदौर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रवीण जरिया ने कहा कि आंकड़े तो बनते सुधरते रहते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसमें 78803 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. उन्होंने आगे कहा कि इंदौर में वैक्सीनेशन के लेकर रोजाना बेहतर काम किया जा रहा है.

Record: एक दिन में सबसे ज्यादा टीका लगाने वाला राज्य बना MP

  • वैक्सीनेशन में भी रिकॉर्ड बनाता इंदौर

जिला टीकाकरण अधिकारी (इंदौर) ने आगे कहा कि वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता हो तो एक दिन में एक लाख लोगों को इंदौर में कोरोना वैक्सीन लगाई जा सकती है. उन्होंने आगे कहा कि इंदौर के लोगों को आदत है कि वह किसी भी काम को पूरे मन से लगातार करते जाते हैं, इंदौर सफाई के मामले में पिछले 4 वर्षों से लगातार नंबर-1 पर है और वह अब वैक्सीनेशन के मामले में भी रिकॉर्ड बना रहा है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details