इंदौर।मध्य प्रदेश में आए कोरोना संक्रमण (corona virus india) के सर्वाधिक मामलों वाले शहरों में इंदौर शामिल है. यहां कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर में संक्रमण के तेजी से मामले सामने आए थे और रोजाना आने वाले मामले में इंदौर अधिकांश दिनों में टॉप पर रहता था. संक्रमण के मामले के बाद अब इंदौर शहर कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मामले में भी प्रदेश में नंबर-1 हो गया है. एमपी के अलावा पूरे देश में एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन (Highest Vaccination) कराने वाले शहरों की लिस्ट में भी इंदौर का स्थान दूसरे नंबर पर है. इंदौर में सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 78803 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगाई है.
- मुंबई में एक दिन में हुआ सर्वाधिक वैक्सीनेशन
मुंबई (महाराष्ट्र) में एक दिन में 79584 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाई है जो देश में एक दिन में हुए वैक्सीनेशन का सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके बाद इंदौर में एक दिन में 78803 लोगों ने वैक्सीन लगाई जो वैक्सीनेशन का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. वैक्सीनेशन को लेकर इंदौर में आई तेजी पर इंदौर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रवीण जरिया ने कहा कि आंकड़े तो बनते सुधरते रहते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसमें 78803 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. उन्होंने आगे कहा कि इंदौर में वैक्सीनेशन के लेकर रोजाना बेहतर काम किया जा रहा है.