मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेल में ड्रग्स गिरोह में खूनी संघर्ष, कैदियों पर केस दर्ज - ड्र्ग्स माफिया आपस में भिड़ गए

जिला जेल में बंद दो ड्रग्स गिरोह में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद में शादाब नाम का एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया . घायल कैदी का इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है.

Bloody clash between two drugs gang in jail
जेल में ड्रग्स गिरोह में खूनी संघर्ष

By

Published : Jan 23, 2021, 12:24 PM IST

इंदौर।जिला जेल में एक बार फिर कैदियों के विवाद का मामला सामने आया है. जेल में विवाद के बाद इंदौर के जिला जेल प्रबंधक ने देर रात सयोगितागंज पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

शुक्रवार शाम इंदौर जिला जेल में एक बार फिर कैदियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिला जेल में बंद ड्रग्स माफिया के दो गिरोह में आपस में विवाद हो गया. इस विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के शादाब पर नुकीली वस्तुओं से हमला कर दिया. जिसके बाद शादाब को गंभीर चोटें आई हैं. शादाब को जेल प्रबंधक ने इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है. पुराने विवाद को लेकर दोनों ड्र्ग्स माफिया आपस में भिड़ गए थे.

जेल में ड्रग्स गिरोह में खूनी संघर्ष



देर रात जेल प्रबंधक ने थाने में दिया आवेदन

फिलहाल जेल प्रबंधक जेल के अंदर मारपीट करने वाले चार कैदियों की शिकायत सयोगितागंज पुलिस को की है. वहीं सयोगितागंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी है. जिला जेल प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि जेल में आदिल, सलमान, सिंधु उर्फ शादाब और अरुण ने आपस में मारपीट की है. फिलहाल जेल प्रबंधक से मिले आवेदन के बाद सयोगितागंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details