मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए जागरुकता अभियान - Chandan Nagar

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंदन नगर क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन के लिए दो कैंप लगाए गए हैं, लेकिन यहां वैक्सीन लगावाने लोग नहीं पहुंच रहे हैं.

Two camps in Indore for vaccination
इंदौर में वैक्सीन लगवाने को लेकर लगाए दो कैंप

By

Published : Apr 10, 2021, 10:31 AM IST

इंदौर।कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है. चंदन नगर क्षेत्र के रहवासियों को वैक्सीन लगाने के लिए क्षेत्र में 2 कैंप लगाए गए हैं, लेकिन दोनों ही कैंपों पर रहवासी वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे, जिसके कारण प्रशासन की चिंता बढ़ रही है. इसी कड़ी में एडिशनल एसपी और अपर कलेक्टर ने स्थानीय लोगों की बैठक ली, इसके साथ ही वेक्सीन को लेकर जो भ्रम थे, वह दूर किए गए. इस दौरान बैठक में बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया. एडिशनल एसपी और अपर कलेक्टर ने जिस तरह की बातों का जिक्र किया, उसको समाज के अन्य लोगों तक पहुंचाने की बात कही गई.

इंदौर में वैक्सीन लगवाने को लेकर लगाए दो कैंप

वैक्सीन को लेकर भ्रम दूर करने के लिए ली गई बैठक

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में प्रशासन ने दो कैंप लगाए हैं, लेकिन दोनों ही कैंपों पर वहां के रहवासी वैक्सीन को लेकर विभिन्न तरह की भ्रांतियों को लेकर टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं. लोगों को वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरुक किया गया. लोगों का कहना है कि आने वाले समय में वह क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएंगे और लोगों से निवेदन करेंगे कि वह वैक्सीन जरूर लगवाएं.

समाज के भ्रम को दूर करने के लिए ली गई बैठक

पूर्व पार्षद रफीक खान ने कहा कि बैठक में अधिकारियों को आमंत्रित किया और जो भी वैक्सीन को लेकर भ्रम है उसे दूर करने का प्रयास किया गया. वहीं, आने वाले दिनों में पूरे क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों से अपील की जाएगी कि वह वैक्सीन लगाएं.

फिलहाल कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रबुद्ध जनों की बैठक ली गई है, वहीं प्रबुद्ध जनों ने भी अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही वह समाज में जागरूकता अभियान चलाएंगे और समाज से अपील करेंगे कि वह कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details