इंदौर।कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है. चंदन नगर क्षेत्र के रहवासियों को वैक्सीन लगाने के लिए क्षेत्र में 2 कैंप लगाए गए हैं, लेकिन दोनों ही कैंपों पर रहवासी वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे, जिसके कारण प्रशासन की चिंता बढ़ रही है. इसी कड़ी में एडिशनल एसपी और अपर कलेक्टर ने स्थानीय लोगों की बैठक ली, इसके साथ ही वेक्सीन को लेकर जो भ्रम थे, वह दूर किए गए. इस दौरान बैठक में बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया. एडिशनल एसपी और अपर कलेक्टर ने जिस तरह की बातों का जिक्र किया, उसको समाज के अन्य लोगों तक पहुंचाने की बात कही गई.
वैक्सीन को लेकर भ्रम दूर करने के लिए ली गई बैठक
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में प्रशासन ने दो कैंप लगाए हैं, लेकिन दोनों ही कैंपों पर वहां के रहवासी वैक्सीन को लेकर विभिन्न तरह की भ्रांतियों को लेकर टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं. लोगों को वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरुक किया गया. लोगों का कहना है कि आने वाले समय में वह क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएंगे और लोगों से निवेदन करेंगे कि वह वैक्सीन जरूर लगवाएं.