इंदौर। क्राइम ब्रांच ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लंबे समय से इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
दरअसल पुलिस को कई दिनों से सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने की शिकायतें सामने आ रही थी. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ कर रही है.
फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - indore news
इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदेश सहित देश के अन्य शहरों में 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बंगाल निवासी आरोपी इंदौर में सोना-चांदी साफ करने का काम करते हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, देवास सहित महाराष्ट्र और दिल्ली में 50 से अधिक ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों से फर्जी सीबीआई के आईकार्ड, सील और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से और भी कई वारदातों का खुलासा होने की आशंका है.