इंदौर।तुकोगंज पुलिस को जम्मू कश्मीर के युवक की तलाश है, जिसके खिलाफ अब तक बीस युवतियों के साथ दुष्कर्म करने और पैसा लेकर फरार होने की शिकायत दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं आरोपी पर 5000 का इनाम भी घोषित किया है.
बीस लड़कियों ने लगाया कश्मीरी युवक पर दुष्कर्म का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस, 5000 का इनाम घोषित - Tukoganj Police
बीस युवतियों ने एक कश्मीरी युवक पर उनके साथ दुष्कर्म करने और पैसा लेकर फरार होने की शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी अभी भी दो लड़कियों के संपर्क में है, जिनकी मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
एक के बाद एक कई लड़कियों ने आरोपी अमन वर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस को मामले की जांच में कई तथ्य सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि अमन वर्मा जम्मू कश्मीर का रहने वाला है. वह इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली लड़कियों को अपना निशाना बनाता था. जिसके बाद उनके साथ दुष्कर्म कर उनके पास मौजूद पैसा लेकर फरार हो जाता था.
फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में प्रदेश के कई स्थानों पर भी सर्चिंग अभियान चला चुकी है लेकिन आरोपी प्रदेश में नहीं मिल पाया है. बीस लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के बाद भी आरोपी दो लड़कियों से लगातार संपर्क में है. जिनके माध्यम से पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.