मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमवाय हॉस्पिटल के परिसर में गिरा पेड़, कई गाड़ियों को हुआ नुकसान

इंदौर में बुधवार की सुबह में जोरदार बारिश हुई. जिसके चलते एमवाय हॉस्पिटल में खड़ा बरसों पुराना पेड़ गिर गया. घटना के समय हॉस्पिटल की पार्किंग में कई गाड़ियां खड़ी थी, जो पेड़ के नीचे दब कर चकनाचूर हो गई.

एमवाय हॉस्पिटल के परिसर में गिरा पेड़

By

Published : Jul 24, 2019, 11:29 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में एक और जहां बारिश हो नहीं हो रही वहीं दूसरी और इंदौर में थोड़ी सी बारिश में ही एक पेड़ गिर गया. घटना इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल की डॉक्टर पार्किंग की है. घटना के समय पार्किंग में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. फिलहाल प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरी घटना की जानकारी इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों को देने की कोशिश की. बार-बार फोन किए जाने के बाद भी एक भी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने ही पेड़ के नीचे दबी गाड़ियों को निकालना शुरू किया.

एमवाय हॉस्पिटल के परिसर में गिरा पेड़

दरअसल, इंदौर में बुधवार की सुबह में जोरदार बारिश हुई. जिसके चलते एमवाय हॉस्पिटल में खड़ा बरसों पुराना पेड़ गिर गया. घटना के समय हॉस्पिटल की पार्किंग में कई गाड़ियां खड़ी थी. अचानक से हुए इस हादसे में सभी गाड़ियां पेड़ के नीचे दब गई. इसमें कई गाड़ियां पेड़ के नीचे दब कर चकनाचूर भी हो गई. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि हॉस्पिटल पार्किंग के पास नगर निगम ने खुदाई करा रखी है जिसके चलते पेड़ के जड़ कमजोर हो गए थे. इसके चलते ये हादसा हुआ है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरे मामले की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को देने की कोशिश की और कई बार निगम के अधिकारियों को फोन भी लगाया. लेकिन एक भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने मोर्चा संभालते हुए पेड़ के नीचे दबी गाड़ियों को निकालना शुरू किया. वहीं घटना के समय पार्किंग में कई डाक्टर मौजूद रहते हैं लेकिन जिस समय पेड़ गिरा उस समय पार्किंग में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था नहीं तो एक बड़ी घटना भी सामने आ सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details