मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों का ख्याल रख रही ट्रैफिक पुलिस, बांट रही जरूरी सामान - इंदौर पुलिस

जहां शहर की पुलिस लगातार लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी दे रही है और कोरोना से जंग लड़ने में अहम भूमिका निभा रही है वहीं ट्रैफिक पुलिस इन कोरोना योद्धाओं का पूरा ध्यान रख रही हैं. साथ ही सैनिटाइजर, मास्क, गरम पानी की बोतलें उपलब्ध करवा रही हैं.

indore police
इंदौर पुलिस

By

Published : May 16, 2020, 8:11 PM IST

इंदौर।लॉकडाउन का सख्ती से इंदौर पुलिस पालन करवा रही है. कई जगह पर पुलिस अधिकारी दिन-रात जुटे हुए हैं. फील्ड पर तैनात उन पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का ख्याल इंदौर की ट्रैफिक पुलिस रख रही है. ट्रैफिक पुलिस इन फील्ड पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वास्थ संबंधी सुविधा उपलब्ध करवा रही है.

एएसपी से बातचीत

लॉकडाउन की शुरुआत से ही इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने अपने फील्ड पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मुहैया करवाने की जवाबदारी ले रखी है. बता दें इस क्रम में इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने जहां गर्म पानी की बोतल बांट है. वहीं सैनिटाइजर मास्क और अन्य स्वास्थ संबंधी सुविधा भी उपलब्ध करवाई है. पुलिसकर्मियों को फील्ड पर तैनात रहते काढ़ा पीने की अति आवश्यकता होती है. वे काढ़ा भी उन्हें उपलब्ध करवाया जाता है.

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने कई समाजसेवी संस्थाओं की मदद की है. जो पुलिसकर्मियों को रोजाना जरूरत की चीजें उपलब्ध करवा रही हैं. जिससे वह आसानी से अपनी ड्यूटी कर सके. ट्रैफिक पुलिस जहां अपने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का ख्याल रख रही है. कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात विभिन्न चौराहों पर तैनात हैं और वह भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details