16 ड्राई फ्रूट्स पर राज्य सरकार ने लगाया मंडी शुल्क, व्यापारियों ने कृषि मंत्री से मिलकर जताया विरोध - कृषि मंत्री सचिन यादव
प्रदेश सरकार ने 16 ड्राई फ्रूट्स पर मंडी शुल्क लगा दिया है, जिसके विरोध में व्यापारियों ने कृषि मंत्री से मुलाकात की और चेतावनी दी है कि जब तक सरकार ये शुल्क वापस नहीं लेती, तब तक ड्राई फ्रूट्स आयात नहीं करेंगे.
इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार ने 16 ड्राई फ्रूट्स पर मंडी शुल्क लगाया है, जिसके विरोध में व्यापारियों ने कृषि मंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखी. व्यापारियों का कहना है कि पहले ही नोटबंदी और जीएसटी की मार से व्यापार प्रभावित है, जबकि ड्राई फ्रूट्स पर पहले ही कस्टम ड्यूटी व जीएसटी लगाया जा रहा है, इसके बाद मंडी शुल्क थोपना बिल्कुल गलत है, ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश इकलौता राज्य है, व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक ये शुल्क सरकार वापस नहीं लेती, तब तक व्यापारी ड्राई फ्रूट्स आयात नहीं करेंगे.