मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE : इंदौर में 17% हुई संक्रमण की दर - madhya pradesh news

इंदौर में शुक्रवार को 1,782 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 98,112 हो चुकी है. वहीं स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 84,602 हो चुकी है. 6 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 1,085 तक पहुंच गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12,425 तक पहुंच गई है. गुरुवार को 888 मरीज ठीक हो कर घर लौटे हैं.

CORONA UPDATE
संक्रमण की दर

By

Published : Apr 24, 2021, 8:22 AM IST

इंदौर।शहर में जनता कर्फ्यू लागू होने के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं. रोज 17 सौ मरीजों से ज्यादा का आंकड़ा सामने आ रहा है. इधर रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी हो रही है. यही स्थिति ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर भी है.

इंदौर: कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू जरूरी

कोविड केयर सेंटर की शुरुआत

ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड रोज सौ टन से भी ज्यादा है, जबकि आपूर्ति भी लगभग इतनी ही बनी हुई है. शहर के प्रमुख 9 श्मशान घाटों में शव जलाने के लिए भी लकड़ियों का इंतजार करना पड़ रहा है. मुक्तिधाम में 6 लोगों का अंतिम संस्कार कोविड- प्रोटोकॉल के तहत हुआ. शमशान स्थलों पर लकड़ियों के अलावा दूसरी सामग्री की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है. यही स्थिति इंदौर के आस-पास के श्मशान घाटों की भी है.

संक्रमित मरीजों को उपचार देने के लिए कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है. जहां मरीजों को धीरे-धीरे इलाज के लिए पहुंचाया जा रहा है. इस बीच शहर में अनावश्यक घूमने वाले 236 लोगों को पकड़ कर एक दिन के लिए जेल भेजा गया. वहीं अब जनप्रतिनिधियों को भी लोगों से गुहार लगाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details