मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Blackmaling In Indore : सिगरेट पीते फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से घर में रखी नगदी और गहने हड़प लिए - Indore latest crime news

इंदौर में नाबालिग लड़के को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपये नगद और सोने चांदी के जेवरात लेने वाले 3 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने नाबालिग का सिगरेट पीते हुए फोटो लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगे. जब घर मे जेवरात नहीं मिले तो परिजनों ने बच्चे से पूछताछ की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद बच्चे के परिजनों ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की. (Threatened to photo viral of smoking) (Grabbed cash and jewelry from minor)

Grabbed cash and jewelry from minor
नाबालिग से घर में रखी नगदी और गहने हड़प लिए

By

Published : May 28, 2022, 12:10 PM IST

Updated : May 28, 2022, 12:23 PM IST

इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक नाबालिग बच्चे का गुलजार कॉलोनी में रहने वाले तीन आरोपियों ने मुंह में सिगरेट लगाकर फोटो खींच लिया था. उसके बाद आरोपी नाबालिग को इंस्टाग्राम पर वह फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करते थे और कहते थे कि तुम्हारे पापा को यह फोटो दिखा देंगे. इस पर से बच्चा डर जाता था. वह आरोपियों की मांग पूरी करता रहा. आरोपियों ने नाबालिग से घर में रखे नगद रुपए मंगाना शुरू कर दिया. इसके बाद घर में रखे सोने -चांदी के जेवरात भी उसे ब्लैकमेल कर मंगवाए.

नाबालिग से घर में रखी नगदी और गहने हड़प लिए

डेढ़ साल से कर रहे थे ब्लैकमेलिंग :यह पूरा घटनाक्रम करीब डेढ़ साल से चल रहा था. परिजनों को जब घर पर जेवरात नहीं मिले तो बच्चे से पूछा तो उसने पूरी कहानी बताई. बच्चे ने बताया कि गुलजार कॉलोनी में रहने वाले 3 युवक अजान, सुफियान और पठान उसे मुंह में लगी सिगरेट वाला फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर पैसे और जेवरात मंगाते थे. परिजनों ने इंदौर की क्राइम ब्रांच में शिकायत की. इस पर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूरा माल बरामद किया. इस मामले में डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल का कहना है "पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी और गहने बरामद कर लिए हैं."

नाबालिग से घर में रखी नगदी और गहने हड़प लिए

Suicide in Indore : 50 हजार कर्ज के बदले रोजाना ब्याज एक हजार रुपए, तनाव में बुजुर्ग ने जान दे दी

एक मामला पहले भी आ चुका है सामने :आपको बता दें एक ऐसा ही मामला कुछ दिन पूर्व राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आया था, जहाँ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को उसके दोस्तों ने सिगरेट पीते फ़ोटो ले लिया था और पिता को बताने का बोला और उस डर से छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

(Threatened to photo viral of smoking) (Grabbed cash and jewelry from minor)

Last Updated : May 28, 2022, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details