इंदौर। इंदौर में लगातार चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक महिला निगम कर्मी के घर में चोरी की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया. वहीं, महिला निगम कर्मी का कहना है कि उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया गया. इस कारण उसे चोरी होने का एहसास नहीं हुआ.
एक लाख का माल चोरी :पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि जब वह सुबह सोकर उठी तो देखा कि घर में रखा सामान गायब है. इसके बाद उसने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. महिला निगमकर्मी के घर में घुसे चोरों ने एक लाख से ज्यादा का माल बटोर लिया और आराम से फरार हो गए. एक हफ्ते पहले भी इसी क्षेत्र में पूर्व पार्षद के भाई के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया था. यहां भी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए का माल चोर उड़ा ले गए थे. यह दूसरी घटना भी स्कीम नंबर 78 के उस क्षेत्र के आसपास हुई.