इंदौर। जर्मनी और नीदरलैंड से योग सिखाने के लिए इंदौर के चोरल स्थित योग आश्रम में आई सोफिया और मार्गरिटा कर्फ्यू के दौरान भी अपने देश सुरक्षित लौट पाएंगी. दोनों विदेशियों ने बीते दिनों भारत सरकार से गुहार लगाई थी की, उन्हें अनुमति नहीं मिलने के कारण वे अपने देश लौटने में असमर्थ हैं. जिसके बाद अब विदेश मंत्रालय ने इन दोनों को अनुमति दे दी है.
कर्फ्यू में भी इंदौर से यूरोपीय देशों के लिए उड़ान भर सकेंगे विदेशी मेहमान
जर्मनी और नीदरलैंड से योग सिखाने के लिए इंदौर के चोरल स्थित योग आश्रम में आई सोफिया और मार्गरिटा कर्फ्यू के दौरान भी अपने देश सुरक्षित लौट पाएंगी.
दरअसल, सोफिया और मार्गरिटा दोनों के लिए आज सुखद खबर आई है. क्योंकि इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने इस मामले में दोनों की मदद करते हुए इंदौर जिला प्रशासन और राज्य सरकार से दोनों के लिए विशेष अनुमति जारी करवाई है. सांसद लालवानी ने दोनों की मानवता के साथ मदद करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय एवं विदेश मंत्रालय से चर्चा कर इन दोनों महिलाओं के लिए आवश्यक पास जारी करवाया है.साथ ही पुलिस एवं प्रशासन को दिल्ली तक इनकी सुगम यात्रा में सहयोग करने के लिए कहा गया है. जिसके बाद इन दोनों विदेशी नागरिकों ने सांसद लालवानी को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
दोनों विदेशी महिलाओं ने कहा कि, आज अगर पास की व्यवस्था नहीं हो पाती, तो उनकी फ्लाइट मिस हो जाती. गौरतलब है कि लॉक डाउन और कर्फ्यू के चलते निकट भविष्य में यूरोपीय देशों के लिए फ्लाइट नहीं है. इधर दोनों को दिल्ली तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था कराई गई.