मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कैदी मौका पाकर भागा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

302 के कैदी को मनो चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इसी दौरान कैदी मौका पाकर अस्पताल से भाग गया. जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक ने संबंधित थाने को दी और संबंधित थाने में उसे गिरफ्तार कर लिया.

कैदी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
The prisoner admitted to the hospital for treatment fled

By

Published : Aug 31, 2020, 6:09 PM IST

इंदौर।जिले के सेंट्रल जेल में 302 के एक मामले में आरोपी को मानसिक परेशानियों के होने के चलते उसे सेंट्रल जेल प्रबंधक ने इलाज के लिए बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौजूद मनो चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया था, लेकिन इसी दौरान कैदी मौका पाकर अस्पताल से भाग गया. जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक ने संबंधित थाने को दी और संबंधित थाने में उसे गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की सूचना सेंट्रल जेल को दे दी है.

बता दें कि सेंट्रल जेल में बंद 302 के आरोपी को मानसिक परेशानियों के चलते इंदौर सेंट्रल जेल प्रबंधक ने इलाज के लिए बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौजूद मनो चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया था. इसी दौरान कैदी वहां से भागने में सफल हो गया. जब हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर कैदी का इलाज करने आए तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी लगी, जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी. जैसे ही कैदी के फरार होने की सूचना पुलिस को लगी पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही उसके भागने की लोकेशन को ट्रेस किया और कुछ ही देर में उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस ने सेंट्रल जेल प्रबंधक को दी है.

बता दें इंदौर में कैदी भागने की घटनाएं इसके पहले भी हो चुकी हैं वहीं एक बार फिर कैदी भागने का सनसनीखेज मामले सामने आया है तो जेल प्रबंधक के साथ ही पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है यह देखने लायक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details