मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धोखाधड़ी के आरोपी रशियन वेबसाइट से खरीदते थे क्रेडिट कार्ड का डाटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Russian website

रशियन साइट से क्रेडिट कार्ड का डाटा खरीद कर लाखों की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

the-police-have-arrested-2-accused-for-the-fraud-indore
रशियन साइट से क्रेडिट कार्ड का डाटा खरीद करते थे लाखों की धोखाधड़ी

By

Published : Feb 12, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 4:27 PM IST

इंदौर। राज्य साइबर सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपी लोगों के क्रेडिट कार्ड को हैक कर लेते थे और फिर लाखों की चपत लगा देते थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से राज्य साइबर सेल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

रशियन साइट से क्रेडिट कार्ड का डाटा खरीद करते थे लाखों की धोखाधड़ी

दोनों आरोपी रशियन वेबसाइट से लोगों के क्रेडिट कार्ड का डाटा खरीदते थे और फिर उस डाटा के माध्यम से लोगों के क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए की चपत लगा देते थे. इस तरह से उन्होंने कई लोगों को निशाना बनाया, जिसकी शिकायत भी पिछले दिनों राज्य साइबर पुलिस को एक शिकायतकर्ता ने की थी. पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वो इंदौर के पलासिया क्षेत्र की एक बिल्डिंग में अपना ऑफिस चलाते थे और उसी ऑफिस में बैठकर रशियन साइट से संबंधित क्रेडिट कार्ड का डाटा खरीदते थे. उसी डाटा के माध्यम से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे.

फिलहाल पकड़े गए, आरोपियों से राज्य साइबर सेल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. राज्य साइबर सेल ने पिछले दिनों भी इसी तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया था. जो फर्जी तरीके से लोगों का डाटा चुरा लेते थे और फिर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे.

Last Updated : Feb 12, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details