इंदौर। पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने नवरात्रि उत्सव को देखते हुए अपनी व्यवस्थाओं को काफी दुरुस्त कर लिया है . प्रदेश के कई हिस्सों में नवरात्रि उत्सव में भी बारिश हो रही है, और इसका असर इंदौर में भी हो रहा है अभय इंदौर में भव्य तरीके से नवरात्रि उत्सव मनाया जाता है वही नवरात्रि उत्सव में किसी तरह का कोई विघ्न उत्पन्न ना हो इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी ने कमर कस ली है विद्युत वितरण कंपनी ने नवरात्रि उत्सव में लगने वाले पंडालों में जो विद्युत साज-सज्जा की जाती है, उसको लेकर विभिन्न जोन स्तर पर टीमों का गठन कर दिया है.
नवरात्रि उत्सव को देखते हुए विधुत वितरण कम्पनी ने व्यवस्थाओं को किया दुरस्त
पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने नवरात्रि उत्सव को देखते हुए, गरबा आयोजकों को विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं
टीम लगातार उन क्षेत्रों का दौरा करेगी जहां पर गरबा पांडाल या नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है, वहीं पहले से ही नवरात्रि उत्सव को देखते हुए गरबा आयोजकों को विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए थे, जहां पर आयोजकों ने विद्युत वितरण कंपनी के दिशा- निर्देशों के अनुसार बिजली के कनेक्शन नहीं लिए हैं, उन पर विद्युत वितरण कंपनी कार्रवाई करेगी. वही इंदौर में जिस तरह से बारिश हो रही है उससे कई क्षेत्रों में कोई अनहोनी न हो इसका भी ध्यान विद्युत वितरण कंपनी रख रही है.