मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहरभर के स्टेशनों पर से उतर गए पीएम मोदी के बैनर पोस्टर, आचार संहिता का असर - इंदौर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगते ही देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों वाले बैनर पोस्टर भी उतार दिए गए हैं. वहीं रेलवे के आदेश पर इंदौर के सभी रेलवे स्टेशनों से बैनर पोस्टर हटाए लिए गए है.

indore

By

Published : Mar 15, 2019, 11:49 PM IST

इंदौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगते ही देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों वाले बैनर पोस्टर भी उतार दिए गए हैं. वहीं रेलवे के आदेश पर इंदौर के सभी रेलवे स्टेशनों से बैनर पोस्टर हटाए लिए गए है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में आचार संहिता लागू हो चुकी है. जिसके बाद से ही प्रदेश के विभिन्न शहरों के रेलवे स्टेशनों पर नई रेलो या रेल सेवाओं के विस्तार से जुड़े नरेंद्र मोदी के फोटो वाले जो बैनर पोस्टर फ्लेक्स लगे थे वह अब उतार लिए गए है. इसके अलावा इस बात पर खास ध्यान दिया जा रहा है कि जो बैनर पोस्टर या फ्लेक्स राजनीतिक रूप से किसी ना किसी पार्टी या विचारधारा का समर्थन करते उन्हें भी तत्काल हटाया जाएगा.

indore

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने अभियान चलाकर ऐसे सभी फ्लैट और बैनर पोस्टर को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया था.रेलवे जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि आचार संहिता लगने के बाद किसी भी पार्टी का फ्लेक्स और बैनर पोस्टर लगा रहा आचार संहिता का उल्लघंन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details