मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला प्रोफेसर कार चालक ने बुर्जुग को मारी टक्कर, मौके पर मौत - Woman hit cyclist with car in Indore

इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के किला मैदान के पास एक महिला प्रोफेसर (Professor) ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रोफेसर (Professor) के खिलाफ केस दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है.

the female professor car driver hit the old man In Indore
इंदौर में महिला प्रोफेसर कार चालक ने बुर्जुग को मारी टक्कर

By

Published : Jun 16, 2021, 10:48 PM IST

इंदौर। शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के किला मैदान रोड पर 12 बजे के आसपास एक महिला ने 66 वर्षीय बुजुर्ग की साइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई की और महिला को हिरासत में लिया. पुलिस ने महिला के ऊपर केस भी दर्ज किया है. जिस बुजुर्ग को महिला ने कार से टक्कर मारी वह साइकिल पर सवार थे.

इंदौर में महिला प्रोफेसर कार चालक ने बुर्जुग को मारी टक्कर

महिला प्रोफेसर चला रही थी कार

बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली महिला किला मैदान पर स्थित जीडीसी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है. महिला कॉलेज से बाहर निकल रही थी, तो इस दौरान उनकी कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी.

थाने के बाहर से पुलिस ने महिला प्रोफेसर (Professor) को किया रवाना

फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए महिला प्रोफेसर (Professor) को अपनी हिरासत में लिया है. लेकिन पुलिस ने महिला प्रोफेसर पर बाहर से ही कार्रवाई कर महिला प्रोफेसर को रवाना कर दिया.

टक्कर से कई फिट ऊपर उछला बुजुर्ग

एक्सीडेंट के वक्त वहां मौजूद लोगों का कहना है कि कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग कई फीट तक उछल गया और फिर कार के ऊपर आकर गिर गया. इस मामले में पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने महिला प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस महिला प्रोफेसर को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. वहीं जिस बुजुर्ग को टक्कर मारी वह बाणगंगा थाना क्षेत्र के ऋषि नगर के रहने वाला था और अपने घर की ओर ही जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details