इंदौर।मध्यप्रदेश में लगातार भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित झोन नंबर 13 में खेत की जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने के मामले में जिला प्रशासन, नगर निगम सहित पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध कॉलोनी की बाउंड्री वॉल को नेस्तनाबूद कर दिया. कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और अवैध निर्माण करने वाले कब्जा धारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ.
- खेत की जमीन पर काट दी अवैध कॉलोनी
नगर निगम को खेत की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी. जिसके बाद निगम की अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कार्रवाई शुरू की, तो मौके पर गहमागहमी का माहौल बन गया. कार्रवाई के दौरान दो पक्षों में विवाद शुरू होने को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. अधिकारियों द्वारा राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी को बुलाया गया और थाना प्रभारी ने मोर्चा संभाला. निगमायुक्त के निर्देशन पर मौके पर पहुंचे अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को कई लोगों ने जमीन के कागज दिखाने की बात की, लेकिन निगम ने सभी को सवालों के कटघरे में ला खड़ा किया और आखिर में भारी विवाद के बाद जेसीबी की सहायता से समूचे क्षेत्र को के कब्जे को मुक्त कराया.