मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अनूठे तरीके से मनाया गया शिक्षक दिवस, देखें खबर - स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

By

Published : Sep 7, 2019, 11:13 AM IST

इंदौर। शिक्षक दिवस के मौके पर देश भर के शैक्षणिक संस्थाओं में परंपरागत तरीके से आयोजन किए गए, वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को एक अमूल्य तोहफा दिया गया.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अनूठे तरीके से मनाया गया शिक्षक दिवस


शिक्षक दिवस के मौके पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की विशेष बात यह थी कि यह विश्वविद्यालय के दोनों ही परिसर तक्षशिला परिसर और नालंदा परिसर में आयोजित किया गया, शिविर में शिक्षकों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें आंखों की जांच के साथ-साथ ब्लड प्रेशर शुगर व अन्य परीक्षण भी किए गए.


विश्वविद्यालय में शिविर के दौरान शहर के एक निजी अस्पताल कि डॉक्टरों की टीम द्वारा परीक्षण किया गया, वहीं परीक्षण के पश्चात स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी दी गई, शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया.


देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रेनू जैन ने कहा कि यह एक बड़ा और अच्छा आयोजन है, हर शिक्षक दिवस पर इस तरह का अनूठा आयोजन होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details