मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गले की फांस बने तबादले, अधिकारियों और कर्मचारियों को नहीं मिल रही ज्वाइनिंग - इंदौर

पिछले दिनों मध्यप्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में भी थोकबंद तबादले किए थे. लेकिन अभी तक उनकी ज्वाइनिंग नहीं हुई है. जिसे लेकर प्रदेश के 40 शिक्षक आज इंदौर शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंचे.

ट्रांसफर होकर आए शिक्षक जॉइनिंग न मिलने से नाराज

By

Published : Aug 13, 2019, 10:01 PM IST

इंदौर। प्रदेश सरकार लगातार शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले कर रही है. बीते दिनों शिक्षा विभाग में किए गए थोकबंद तबादले स्थानीय प्रशासन और विभाग के लिए गले की फांस बन रहे हैं. तबादले के बाद कर्मचारियों को रिलीव तो किया जा रहा है पर उन्हें नई जगह पर ज्वाइनिंग नहीं मिल पा रही है.

ट्रांसफर होकर आए शिक्षक जॉइनिंग न मिलने से नाराज

शिक्षा विभाग में तबादला सूची जारी होने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं मिलने पर 40 से अधिक शिक्षक इंदौर शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षा विभाग अधिकारी के सामने अपनी बात रखी. वहीं इस मामले में शिक्षा विभाग अधिकारी ने आयुक्त के निर्देश पर शिक्षकों की कार्यमुक्ति और ज्वाइनिंग पर कहा कि शिक्षा विभाग से आदेश मिलने के बाद ही फैसला लिया जाएगा.

जिला शिक्षा अधिकारी मकवानी ने बताया कि बुधवार को पूरे प्रदेश में वीसी होगी जिसमे सभी डीओ, स्कुलो के प्राचार्य शामिल होंगे जिसमे इस मामले में निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद ही शिक्षकों को नई ज्वाइनिंग दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details