इंदौर।टैगोर महाविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) पहुंचकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया. छात्रों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर कुलपति से मिलने के बाद भी अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है. जिससे आक्रोशित छात्र नेता विवेक सोनी, छात्र अजय मिश्रा सहित दो अन्य भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
DAVV में भूख हड़ताल पर बैठे छात्र टैगोर महाविद्यालय के छात्र और प्रबंधन के बीच चल रहा विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बीते दिनों लगातार छात्रों द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन के विरोध में प्रदर्शन किए गए. जिसे लेकर राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जांच कमेटी का भी गठन किया गया था. बावजूद अब तक मामले में कोई निराकरण नहीं हो पाया है. जिसके चलते महाविद्यालय के छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
छात्र प्रतिनिधि विवेक सोनी का कहना है कि लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधन और अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. समस्या का स्थायी निराकरण नहीं किया जा रहा है. जिससे परेशान होकर अब छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू की है. छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता है, भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
बता दें कि टैगोर महाविद्यालय को लेकर पूर्व में भी कई विवाद सामने आए थे. महाविद्यालय प्रबंधन से परेशान होकर छात्र अजय मिश्रा ने आत्महत्या का प्रयास भी किया था. जिसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे. वहीं अब तक उस जांच का भी कोई परिणाम सामने नहीं आया है. हालांकि, देखना होगा कि छात्रों की इस भूख हड़ताल के बाद पूरे मामले में क्या निष्कर्ष निकलता है.