इंदौर।खाली पदों को भरने की मांग को लेकर इंदौर कृषि महाविद्यालय के छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इससे पहले छात्र 18 दिनों से धरना कर रहे थे. छात्रों की मांग है कि, महाविद्यालय के कई विभागों में पड़े रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएं, जिससे महाविद्यालय का काम सुचारू रूप से चल सके.
भूख हड़ताल पर बैठे कृषि महाविद्यालय के छात्र, खाली पदों पर नियुक्ती की कर रहे हैं मांग
इंदौर कृषि महाविद्यालय के छात्र 18 दिनों के धरने के बाद अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. छात्रों की मांग है कि, महाविद्यालय के रिक्त पदों पर भर्तियां की जाए.
भूख हड़ताल पर बैठे कृषि महाविद्यालय के छात्र
11 फरवरी से आंदोलन पर बैठे कृषि महाविद्यालय के छात्र अजय गांगले, देवेंद्र जाट और लक्षमण का कहना है कि, जब तक सरकार कोई स्पस्ट जवाब लिखित में नहीं देती है भूख हड़ताल जारी रहेगा. इंदौर सहित प्रदेश के 12 कृषि महाविद्यालय में तकरीबन 5 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं. छात्रों की सरकार से शिकायत है कि, जब हजारों की संख्या में अलग-अलग कैटेगरी के पद खाली हैं, तो इन्हें भरा क्यों नहीं जाता.
Last Updated : Mar 2, 2020, 10:28 AM IST