मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों ने उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन, दी भूख हड़ताल की चेतावनी - Management of tagore college

टैगोर महाविद्यालय के प्रबंधन और छात्रों के बीच चल रहा विवाद उच्चशिक्षा विभाग के दरवाजे तक पहुंच गया है. अपनी शिकायत लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Students demonstrated in higher education department office
छात्रों ने उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय में किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 6, 2019, 8:41 PM IST

इंदौर।जिले के टैगोर महाविद्यालय के प्रबंधन और छात्रों के बीच चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को टैगोर महाविद्यालय के छात्र अपनी शिकायत लेकर उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचे, लेकिन अतिरिक्त संचालक के न मिलने पर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और वहां मौजूद माता जीजाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.

छात्रों ने उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय में किया प्रदर्शन

बता दें कि बीते दिनों टैगोर महाविद्यालय के कुछ छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया था. वहीं प्रबंधन द्वारा की जा रही लापरवाही और अनियमितताओं की छात्र लगातार शिकायत कर रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई थी. लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

छात्रों की मांग है कि कॉलेज में कोई सुविधाएं नहीं है और न ही उनकी सुनवाई हो रही है, इसलिए कॉलेज को बंद किया जाए और उनका दूसरे कालेज में ट्रांसफर किया जाय. उनका चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों का जल्द निराकरण नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में वे भूख हड़ताल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details