मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिलावटखोरी पर सख्त प्रदेश सरकार, मुख्य सचिव ने जल्द लगाम लगाने की कही बात

इंदौर में प्रशासन द्वारा मिलावटखोरी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अब तक करीब 4 हजार लोगों पर मिलावट को लेकर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

मिलावटखोरी पर सख्त प्रदेश सरकार

By

Published : Sep 16, 2019, 9:12 PM IST

इंदौर। प्रशासन द्वारा मिलावटखोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. विशेष अभियान चलाकर मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने इंदौर संभाग के राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक की.

मिलावटखोरी पर सख्त प्रदेश सरकार
बैठक के दौरान मोहंती ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई का यह अभियान मौसमी कार्रवाई के रूप में नहीं रहेगा. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, प्रदेश में अब तक करीब 4 हजार लोगों पर मिलावट को लेकर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं. वहीं करीब 15 से अधिक मिलावट खोरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है. इस दौरान करोड़ों रुपए का माल नष्ट भी किया गया है. मुख्य सचिव ने कहा कि मिलावटखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के चलते लोगों पर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सैंपल की टेस्टिंग लैब को लेकर भी जल्द निर्णय लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details