मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

STF के हाथ लगी बड़ी सफलता, 5 करोड़ के 'रेड सैंड बोआ' बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार - indore news

इंदौर एसटीएफ (STF) ने चार तस्करों से 5 रेड सैंड बोआ (red sand boa snake) प्रजाति के सांप बरामद किए हैं. बरामद किए गये सांपों की कीमत 5 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. तस्कर रेड सैंड बोआ को देवास से इंदौर बेचने आ रहे थे.

red sand boa snakes
रेड सैंड बोआ प्रजाति के सांप

By

Published : Sep 24, 2021, 7:59 PM IST

इंदौर। एसटीएफ (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन्यजीव तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 दोमुंहा सांप (red sand boa snake) बरामद किए गए हैं. बरामद किए गये सांपों की कीमत 5 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. तस्कर रेड सैंड बोआ को देवास से इंदौर बेचने आ रहे थे. बताया जाता है कि इनका उपयोग विभिन्न तरह की दवाइयों में किया जाता है. तांत्रिक क्रिया में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है.

रेड सैंड बोआ प्रजाति के सांप बरामद

5 रेड सैंड बोआ प्रजाति के सांप बरामद
दरअसल, इंदौर एसटी को सूचना मिली थी कि कुछ युवक देवास जिले से इंदौर आकर सांप की तस्करी करने वाले हैं. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को रोका और उनकी तलाशी ली. इन युवकों के पास से 5 रेड सैंड बोआ प्रजाति के सांप बरामद किए गए. आरोपियों ने बताया कि सांपों को जंगलों से पकड़ा था और महंगे दामों में बेचने की फिराक में घूम रहे थे.

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान, विष्णु पुत्र बच्चू मली, राहुल घावरी पुत्र कैलाश घाबरी, हरिओम पुत्र बाबूलाल हिरवा, दयाराम पुत्र सेकडिया भार्गव के रूप में की गई है. आरोपियों ने यह भी कबूला की इन सांपों की कीमत पांच करोड़ रुपए से अधिक की है.

किस काम में होता है रेड सैंड बोआ का प्रयोग
इन सांपों का उपयोग विभिन्न तरह की तांत्रिक क्रिया दवाई बनाने में किया जाता है, जिसके चलते बड़े पैमाने पर इसकी तस्करी होती है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.


पुलिस ने अवैध रूप से भंडारित पीडीएस का चावल किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

कहां पाये जाते हैं रेड सैंड बोआ
बता दें कि अधिकतर रेड सैंड बोआ बालू के अंदर पाए जाते हैं. यही कारण है कि इसका नाम सैंड बोआ है. यह सांप अपने सिर को छोड़कर बाकी हिस्सा बालू में छिपा लेता है. यह प्रजाति भारत समेत उत्तरी अमेरिका में मुख्य रूप से प्रशांत महासागर के तट पर पाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details