इंदौर। एसटीएफ (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन्यजीव तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 दोमुंहा सांप (red sand boa snake) बरामद किए गए हैं. बरामद किए गये सांपों की कीमत 5 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. तस्कर रेड सैंड बोआ को देवास से इंदौर बेचने आ रहे थे. बताया जाता है कि इनका उपयोग विभिन्न तरह की दवाइयों में किया जाता है. तांत्रिक क्रिया में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है.
5 रेड सैंड बोआ प्रजाति के सांप बरामद
दरअसल, इंदौर एसटी को सूचना मिली थी कि कुछ युवक देवास जिले से इंदौर आकर सांप की तस्करी करने वाले हैं. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को रोका और उनकी तलाशी ली. इन युवकों के पास से 5 रेड सैंड बोआ प्रजाति के सांप बरामद किए गए. आरोपियों ने बताया कि सांपों को जंगलों से पकड़ा था और महंगे दामों में बेचने की फिराक में घूम रहे थे.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान, विष्णु पुत्र बच्चू मली, राहुल घावरी पुत्र कैलाश घाबरी, हरिओम पुत्र बाबूलाल हिरवा, दयाराम पुत्र सेकडिया भार्गव के रूप में की गई है. आरोपियों ने यह भी कबूला की इन सांपों की कीमत पांच करोड़ रुपए से अधिक की है.